22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनंदन की तरह ही पूर्णम की भी होगी रिहाई : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे उत्तरपाड़ा के माखला इलाके में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित 'एक भारतीय, श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया था, उसी प्रकार पूर्णम कुमार साव की भी रिहाई संभव है.

हुगली.

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे उत्तरपाड़ा के माखला इलाके में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित ””एक भारतीय, श्रेष्ठ भारत”” कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया था, उसी प्रकार पूर्णम कुमार साव की भी रिहाई संभव है.

उन्होंने विश्वास जताया कि पाकिस्तान को यह निर्णय लेना होगा. उन्होंने बताया कि दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम घटना के दूसरे दिन स्पष्ट कहा था कि यदि सात समंदर पार भी कोई आतंकी है, तो उसे भी बख्शा नहीं जायेगा, और उन्होंने ऐसा कर दिखाया है. दुबे ने बताया कि भारत ने हाल ही में सीजफायर किया है, जो देशहित में उठाया गया कदम है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सीजफायर के लाभ और हानि को आम जनता को नहीं बताया जाता है, क्योंकि सेना की अपनी रणनीति होती है और वही सर्वोपरि है.

उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक कांग्रेस और राजद के शासन में बिहार पिछड़ गया था, लेकिन 2005 से जब नीतीश कुमार ने भाजपा के सहयोग से सरकार बनायी, तब से बिहार में विकास की नयी इबारत लिखी जा रही है. राज्य में कई हवाईअड्डे चालू हो चुके हैं. बिजली की समस्या समाप्त हो चुकी है. हाइवे बन गये हैं. और हर क्षेत्र में प्रगति देखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि ””ऑपरेशन सिंदूर”” के जरिये पीएम मोदी ने न केवल आतंकियों को जवाब दिया, बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान भारत की रणनीतिक क्षमता की ओर आकर्षित किया. इस अभियान में किसी भी नागरिक को क्षति पहुंचाये बिना आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया.

कार्यक्रम में श्रीरामपुर सांगठनिक जिला के अध्यक्ष सुमन घोष, विधायक विमान घोष, सुशांत घोष, पंकज राय, पार्षद शशि सिंह झा, मनोज साव, विवेक सोनकर, विनय चंद्रवंशी, कार्तिक साव सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे.

बिहार से निकल रहे उत्कृष्ट डॉक्टर, इंजीनियर व वैज्ञानिक

उन्होंने कहा कि इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव व विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी बिहारियों को बिहार के विकास से जोड़ने व चुनाव के प्रति आकृष्ट करने के लिए वह बंगाल आये हैं. उन्होंने कहा कि पहले बिहार को पिछड़ा माना जाता था, लेकिन आज यहां से उत्कृष्ट डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, आइएएस, आइपीएस निकल कर देश और दुनिया में नाम कमा रहे हैं. उन्होंने बिहार की गौरवशाली ऐतिहासिक विरासत की चर्चा की.

राजद व कांग्रेस के शासनकाल में बिहार का हुआ पतन

सतीश चंद्र हावड़ा. उत्तर हावड़ा के गोलाबाड़ी स्थित तेरापंथ भवन में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित ””””एक भारतीय, श्रेष्ठ भारत”” कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने हावड़ा में रह रहे बिहार के लोगों से बातचीत की. इस मौके पर विधायक अग्निमित्रा पाॅल, शशि अग्निहोत्री, संजय सिंह, उमेश राय, विवेक सोनकर, गौतम गोस्वामी, नवीन मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे. श्री दुबे ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर वह बंगाल आये हैं और यहां बिहार के लोगों से बातचीत कर बिहार में हुए विकास के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार का पतन हुआ है, लेकिन अब बिहार बदल रहा है. उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार के ””ऑपरेशन सिंदूर”” को सफल बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel