कल्याणी. कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. मतदान में अब केवल दस दिन शेष हैं. चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजे घोषित किये जायेंगे. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय बलों की 14 कंपनियां कालीगंज पहुंच चुकी हैं. रविवार सुबह से ही राज्य पुलिस के साथ मिलकर केंद्रीय बलों ने इलाके में गश्त शुरू कर दी है. जवान स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए भी देखे गये, ताकि उनमें विश्वास पैदा किया जा सके. नदिया जिले का कालीगंज विधानसभा क्षेत्र 13 पंचायत क्षेत्रों में फैला हुआ है. सभी क्षेत्रों में पुलिस के साथ केंद्रीय बल के जवान गश्त करते नजर आये. रविवार सुबह केंद्रीय बलों को कालीगंज के बाराचंदघर पंचायत क्षेत्र के नलदापाड़ा में रूट मार्च करते भी देखा गया.
बता दें कि यह उपचुनाव 2021 के विधानसभा चुनाव में विधायक रहे नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है