24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल भाजपा में गुटबाजी पर केंद्रीय नेतृत्व की नजर, कहा- आपसी तालमेल से कार्यकर्ता करें काम

Bengal news, Kolkata news : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, 2021 के पहले भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को आपसी गुटबाजी छोड़ कर आपस में तालमेल से काम करने का निर्देश दिया है, ताकि विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया जा सके. सोमवार को भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पार्टी के जिला पर्यवेक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक (Virtual meeting) की और पूरी स्थिति की जानकारी ली. पार्टी आलामकमान के निर्देश से उन्हें अवगत कराया.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, 2021 के पहले भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को आपसी गुटबाजी छोड़ कर आपस में तालमेल से काम करने का निर्देश दिया है, ताकि विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया जा सके. सोमवार को भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पार्टी के जिला पर्यवेक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक (Virtual meeting) की और पूरी स्थिति की जानकारी ली. पार्टी आलामकमान के निर्देश से उन्हें अवगत कराया.

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पर्यवेक्षकों को क्या काम करना है ? इसकी पूरी समीक्षा की गयी और पर्यवेक्षकों से पूरी स्थिति की जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि शक्तिकेंद्र और मतदान केंद्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत बढ़ानी होगी, क्योंकि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में अंतिम लड़ाई पोलिंग बूथ (मतदान केंद्र) पर ही होती है. पोलिंग बूथ को मजबूत करना होगा.

Also Read: बांग्लादेश में फंसे हैं 2,680 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से की यह अपील

साथ ही उन्होंने साफ कहा कि पार्टी में किसी तरह से गुटबाजी नहीं चलेगी और सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आपस में मिल कर काम करना होगा. इसके अलावा अगर कोई भी पर्यवेक्षक दौरे पर जाते हैं, तो वह बूथ पर जाये और लोगों से मुलाकात करे. सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों को सफल करना होगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल में सदस्यता अभियान ‘आमार परिवार, बीजेपी परिवार’ शुरू किया है. उन्होंने कहा कि सभी जिले में सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. अभी तक भाजपा के 98 लाख सदस्य हैं. भाजपा ने इस सदस्यता अभियान में 3 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से विश्वस्त है कि अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर भाजपा लोगों को कुशासन से मुक्ति देगी.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी प्रदेश भाजपा स्तर पर भी गुटबाजी की खबरों के बीच ‘आमार परिवार, बीजेपी परिवार’ सदस्यता अभियान की शुरुआत पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल रॉय एक मंच पर एक साथ आये थे और गुटबाजी की खबरों पर विराम लगा दिया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel