हुगली सहित अन्य कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी कोलकाता. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में आंधी बारिश जारी रहेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि छह जिलों में 70 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. बुधवार तक बारिश की सतर्कता जारी की गयी है. सोमवार को हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान व पश्चिम बर्दवान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सात से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. साथ ही 70 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. बुधवार तक उपरोक्त जिलों में बुधवार तक बारिश के आसार बने रहेंगे. विभाग ने बताया कि सोमवार को दार्जिलिंग में मूसलधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में भी बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के कारण अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी आयेगी. तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान गिर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है