28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली में नाबालिग की आत्महत्या की कोशिश से अफरातफरी

जिले के बांसबेड़िया के चौक बांसबेड़िया तीन नंबर घुमटी इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया

दो लाख रुपये के कर्ज के डर से खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी, पुलिस ने बचाया

प्रतिनिधि, हुगली.

जिले के बांसबेड़िया के चौक बांसबेड़िया तीन नंबर घुमटी इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग किशोर ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. किशोर बिहार से आये एक परिवार का सदस्य है, जो एक माह पूर्व ही इस इलाके में किराये पर रहने आया था.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, किशोर ने पहले अपनी मां और बहन को घर से बाहर निकाल दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद वह कभी खुद को चाकू मारने, कभी फंदा लगाने और यहां तक कि गैस सिलेंडर चालू कर आग लगाने की धमकी देने लगा. घबराये परिजन और पड़ोसियों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला और चेतावनी दी कि ऐसा करने पर परिणाम गंभीर होंगे.

पुलिस और दमकल की टीम ने चलायी संयुक्त मुहिम

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने संभावित आगजनी को रोकने के लिए घर के आसपास पानी का छिड़काव किया. वहीं, पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों ने खिड़की के रास्ते किशोर से बातचीत करने की कोशिश की. बातचीत में किशोर ने बताया कि उस पर दो लाख रुपये का कर्ज है और उसे डर है कि बाहर निकलते ही लोग उसे पीटेंगे. काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने उसे बहला-फुसलाकर पेट्रोल के लिए 200 रुपये देने का लालच दिया. तब जाकर वह बाहर निकला. उसके हाथ में एक चॉपर था, जिसे पुलिस ने सावधानी से जब्त किया. बांसबेड़िया मिल फांड़ी के प्रभारी सुजीत राय ने किशोर को हिरासत में लेकर फांड़ी लाया और परिजनों को उचित चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिवार से भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना से सतर्क रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel