28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सा के नाम पर 21 लाख की ऋण लेकर ठगी, दो गिरफ्तार

बनगांव साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने चिकित्सा के लिए सहायता के नाम पर ऋण लेकर 21 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

बनगांव. बनगांव साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने चिकित्सा के लिए सहायता के नाम पर ऋण लेकर 21 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम प्राणतोष बानिक और विकास तमांग हैं. प्राणतोष को सिलीगुड़ी से और विकास को दार्जिलिंग से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को बुधवार को बनगांव कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि पेट्रापोल थाना क्षेत्र के निवासी अमित हाल्दार ने बनगांव साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिये संपर्क कर उनके कुछ परिचितों का हवाला देकर 21 लाख की ठगी की गयी. जालसाजों ने बांग्लादेशी बताकर उससे संपर्क कर कहा था कि उन्हें भारत आकर इलाज करवाना है. इसके लिए उन्हें पैसे की जरूरत है. अमित के ही कुछ परिचितों का हवाला देकर जालसाजों ने उसका विश्वास जीता. फिर उनसे 21 लाख रुपये लेने के बाद संपर्क ही बंद कर दिया. रुपये नहीं मिलने और न ही फिर संपर्क होने पर गत नवंबर माह में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी, जिस पर जांच करते हुए पुलिस ने दो लोगों को दबोचा. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel