नौकरी दिलाने का झांसा देकर की थी ठगी
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
खुद को आइपीएस बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवतियों से 13.5 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजय चटर्जी उर्फ सुष्मित सेन (27) है. आरोप है कि वह कार पर नीली बत्ती लगाकर घूमा करता था. गिरफ्तार रंजय दमदम एयरपोर्ट से सटे नारायणपुर इलाके का निवासी है. रंजय खुद को आइपीएस अधिकारी बताता था. हाड़ोवा की दो युवतियों से संपर्क कर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसने उनसे 13.5 लाख रुपये लिये थे. जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उसने उनसे संपर्क करना ही बंद कर दिया. अंत में पीड़ित युवतियों ने हाड़ोवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. फिर आरोपी को दबोचा गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर विभिन्न लोगों से ठगी कर चुका है. वह अपने असली नाम के अलावा कई फर्जी नामों का भी इस्तेमाल किया करता था. पुलिस का मानना है कि सिर्फ दो युवतियों से ही नहीं बल्कि कइयों से उसने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस पता लगा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों से ठगी की है.
गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ उत्तर 24 परगना के विभिन्न थानों में कई शिकायतें दर्ज हैं. हाल ही में उसे आमडांगा थाने और गरफा थाने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसकी हिरासत अवधि खत्म होने के बाद अब उसे हाड़ोवा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है