कोलकाता.
पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के अंगरक्षक लक्ष्मीकांत मंडल ने सोमवार सुबह माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत ने यह उपलब्धि एक अन्य भारतीय महिला और नेपाल की एक दृष्टिबाधित महिला के साथ हासिल की. राज्य सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात लक्ष्मीकांत मंडल वर्तमान में कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के निजी सुरक्षा गार्ड हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””एक्स”” पर इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल की दृष्टिबाधित छोंजिन आंगमो ने भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से सुबह करीब 8:30 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचकर पर्वतारोहण के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. पुलिस ने आगे बताया कि इस साहसिक यात्रा में पश्चिम बंगाल पुलिस की सशस्त्र बल की तीसरी बटालियन के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत मंडल भी शामिल थे, जिन्होंने तेनजिंग शेरपा (गेलबा) के साथ चढ़ाई पूरी की. उनके साथ गीता सामोता नामक एक अन्य भारतीय महिला भी थीं, जो लाक्पा शेरपा के साथ शिखर तक पहुंचीं. लक्ष्मीकांत मंडल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इस अभियान के लिए रवाना हुए थे. लक्ष्मीकांत मंडल की इस असाधारण उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य पुलिस के एक सदस्य ने यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह उपलब्धि साहस और दृढ़ संकल्प का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो हमारे पुलिस बल की पहचान है. उन्होंने लक्ष्मीकांत मंडल के सुरक्षित लौटने और भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है