26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कविगुरु टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ मामले में पीएम से हस्तक्षेप करने की मांग

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के सिराजगंज स्थित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के ऐतिहासिक पैतृक घर में तोड़फोड़ की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इस मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि कविगुरु टैगोर अपने जीवनकाल में कई बार अपने पैतृक घर पर गये थे, और उनकी कई बेहतरीन रचनाएं यहीं पर लिखी या कल्पना की गयी थीं. सीएम ने कहा है कि कवि की रचनात्मकता उनके इस पैतृक घर के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ी हुई थी. जिस घर में तोड़फोड़ की गई है, वह महज एक घर नहीं है, बल्कि हमारे उपमहाद्वीप में रचनात्मकता का एक विशाल स्रोत है.

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि तोड़फोड़ की घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि हमारे राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक विरासत के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है. स्वदेशी आंदोलन के दौरान, कविगुरु बंगाल के विभाजन के खिलाफ अपनी आवाज को सभी लोगों तक पहुंचाने में सक्षम थे. बंगाल के लोगों के लिए यह हमला टैगोर की साझा विरासत पर हमला है. सीएम ने कहा है कि टैगोर की पैतृक घर पर प्रहार करना, दुनियाभर के भाइयों और बहनों को जोड़ने वाले महान कवि की अमर रचनाओं की जड़ों पर प्रहार करने के समान है. सीएम ने पीएम से आग्रह किया है कि इस मामले को बांग्लादेशी सरकार के साथ बहुत मजबूती से उठाएं, ताकि इस जघन्य और कुकृत्य के अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel