कोलकाता
. हुगली जिले में डानकुनी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी वजह से कोलकाता और बर्दवान के बीच भारी जाम के कारण यात्रियों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव ने मंगलवार को नबान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल इस समस्या का समाधान होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि एनएचएआई का यह काम अगले दो महीने तक जारी रहेगा. परिणामस्वरूप, डानकुनी से कोलकाता तक का मार्ग व्यावहारिक रूप से बंद हो गया है. यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को सड़क के बगल में स्थित सर्विस रोड से ले जाया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप, राष्ट्रीय राजमार्ग 2 और कोना एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समरूया पैदा हो रही है. गौरतलब है कि मूलतः हुगली जंक्शन से डानकुनी तक कई सबवे और सड़क क्रॉसिंग पुलों पर काम चल रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राज्य को सूचित किया है कि यह कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. मुख्य सचिव ने पुलिस को निर्देश दिया है कि ऐसी स्थिति में भी यातायात सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है