कोलकाता. दार्जिलिंग में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के ‘सी कॉय’ के जवानों ने एक चीनी नागरिक को पकड़ा है. उसके पास से अलग-अलग नामों वाले दो स्विस पासपोर्ट के अलावा फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. आरोपी को उस वक्त दबोचा गया, जब वह उत्तर बंगाल के पानीटंकी इलाके में मेची पुल के नीचे अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था, जो नेपाल के साथ देश की सीमा साझा करता है. एसएसबी जवानों को व्यक्ति के हाव-भाव पर शक हुआ और उन्होंने पूछताछ के लिए उसे रोक लिया. उसके पहचान दस्तावेजों की जांच करने पर, बल के कर्मियों को उसकी संदिग्ध पृष्ठभूमि का पता चला. आरोपी के पास से एक फर्जी नेपाली नागरिकता कार्ड बरामद हुआ है. उसके कब्जे से बरामद किये गये स्विस पासपोर्ट में एक पर खामरीचांग त्सेतन गुरमे नाम है, जबकि दूसरे पर सेंगत्सांग कर्मा जिम्मी है. मामला संवेदनशील और संदिग्ध होने के कारण, एसएसबी के खुफिया और सुरक्षा विभागों ने संयुक्त रूप से उस शख्स से पूछताछ की और सारी जानकारी एकत्र की. बाद में उसे दार्जिलिंग जिला पुलिस के खारीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वह किस उद्देश्य से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था. उसका मकसद जासूसी का या किसी घटना को अंजाम देने का था? इस बात की जांच की जा रही है कि इस घटना में कोई और शामिल है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है