कोलकाता.
राज्य मेडिकल काउंसिल ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ शांतनु सेन को उनके पेशेवर पत्रलेख (प्रोफेशनल लेटरहेड) में एफआरसीपी (ग्लासगो) डिग्री के प्रयोग को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में काउंसिल का आरोप है कि यह डिग्री भारतीय मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत नहीं है. इसके बावजूद डॉक्टर शांतनु सेन इसे अपने नाम के साथ उपयोग कर रहे हैं, जिससे मरीजों और आम लोगों को भ्रमित किया जा सकता है. मेडिकल काउंसिल के नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारतीय मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 26 के तहत किसी भी मेडिकल डिग्री का पंजीकरण अनिवार्य होता है. नोटिस के अनुसार, डॉ शांतनु सेन ने एफआरसीपी (ग्लासगो) डिग्री अपने लेटरहेड पर तो अंकित की है, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह महज ””डिप्लोमा ऑफ फेलोशिप”” है. प्रमाण स्वरूप जो सर्टिफिकेट उन्होंने काउंसिल को दिखाया है, उसमें ””डिप्लोमा ऑफ फेलोशिप एफआरसीपी (ग्लासगो)”” लिखा है, लेकिन उनके लेटरहेड में ””डिप्लोमा ऑफ फेलोशिप”” शब्द अनुपस्थित है. मामले को गंभीर मानते हुए काउंसिल की पैनल एथिक्स कमेटी ने डॉ शांतनु सेन से 21 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. उन्हें आवश्यकता पड़ने पर काउंसिल के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी अपना पक्ष रखने की अनुमति दी गयी है. यदि वह निर्धारित समयावधि में उत्तर नहीं देते या उपस्थित नहीं होते, तो काउंसिल एकतरफा फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होगी.पूर्व सांसद ने किया आरोपों को खारिज
वहीं, इस मामले में डॉ शांतनु सेन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे ””व्यक्तिगत आक्रोश और शत्रुता”” का परिणाम बताया है. उन्होंने शनिवार को कहा : मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. मेरे खिलाफ की जा रही यह कार्रवाई पूरी तरह से अनैतिक है. मैंने पहले ही पेनल एथिक्स कमेटी को लिखित में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है और दोबारा भी पत्र देकर स्थिति साफ की है. मैं 21 दिनों की समय-सीमा से पहले ही यह साबित कर दूंगा कि यह मामला महज निजी रंजिश का परिणाम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है