भाजपा ने किया बैरकपुर कमिश्नरेट दफ्तर का घेराव बैरकपुर. कसबा कांड के विरोध में भाजपा की ओर से मंगलवार दोपहर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर का घेराव किया गया, जिसके दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया. भाजपा समर्थकों ने बैरिकेड तोड़कर कमिश्नरेट कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई. भाजपा के बैरकपुर सांगठनिक जिले की ओर से निकली रैली बैरकपुर स्टेशन से बीटी रोड होते हुए कमिश्नरेट कार्यालय तक पहुंची. वहां पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हुई. बंगाल में जिहादी सरकार को हटाना होगा : अर्जुन सिंह मौके पर उपस्थित बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, ‘‘बंगाल को बचाने के लिए जिहादी सरकार को हटाना होगा. हमारा उद्देश्य कमिश्नरेट कार्यालय पर कब्जा करना नहीं था, बल्कि अपनी बात को सामने रखना था.’’ उन्होंने कहा कि पानी की बौछारों से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया नहीं जा सकता और बैरकपुर मंगल पांडे की धरती है, यहां धमकियों से कोई पीछे नहीं हटेगा. साथ ही आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार कसबा की घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है और पीड़िता के परिवार को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. अर्जुन सिंह ने कहा, ‘‘जिहादी भी ममता बनर्जी को जीत नहीं दिला पायेंगे. डेढ़ करोड़ जिहादियों को बांग्लादेश और पाकिस्तान भेजा जायेगा.’’ भाजपा के कई नेता रहे मौजूद इस प्रदर्शन में भाजपा के बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष तापस घोष, भाजपा नेता कौस्तव बागची और प्रियांगु पांडे, भाजपा नेता गोपाल कुमार साव समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है