संवाददाता, हावड़ा.
स्थायी रोजगार और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अस्थायी सफाई कर्मचारियों ने हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) कार्यालय का घेराव किया. बुधवार दोपहर करीब 300 सफाई कर्मचारियों ने निगम के गेट और प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष के घर के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने निगम के गेट के सामने महात्मा गांधी रोड को करीब 20 मिनट तक जाम कर दिया. सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे लंबे समय से निगम में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी नौकरी स्थायी नहीं की जा रही है. यहां तक कि कम वेतन भी देर से मिलता है. सफाई कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें तुरंत 25 से 30 हजार रुपये का वेतन दिया जाये. उन्होंने धमकी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो वे हावड़ा शहर का सफाई कार्य ठप कर देंगे. सफाईकर्मियों ने हावड़ा नगर निगम की आयुक्त वंदना पोखरियाल को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है