कोलकाता. बकरीद यानी ईद उल-अजहा सात जून को मनाया जायेगा. बकरीद के दिन कुर्बानी देने का चलन है. जिसे ध्यान में रखते हुए बकरीद वाले दिन शहर की साफ-सफाई के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. इस दिन कोलकाता नगर निगम कर्मियों की सरकारी छुट्टी रहेगी. लेकिन निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के डायरेक्टर जनरल (डीजी) खुद निगरानी करेंगे. यह जानकारी मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने कहा कि कोलकाता में जिन जगहों पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है वैसे इलाकों में सफाई की विशेष व्यवस्था के लिए पहले ही निगम की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है. मेयर ने बताया कि ऐसे जगहों पर कचरा व मवेशियों की कुर्बानी से तैयार होने वाली गंदगी को उठाने के लिए पर्याप्त गाड़ियां, कॉम्पैक्टर और सफाई कर्मियों को रखा जायेगा ताकि, गंदगी के कारण लोगों को परेशानी ना हो.
मेयर ने कहा कि हर साल ही इस तरह की व्यवस्था निगम की ओर से की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है