कोलकाता. विश्व पर्यावरण दिवस पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने महानगर के लिए कोलकाता क्लाइमेट एक्शन प्लान की घोषणा की. इस प्लान का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना है. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मेयर ने बताया कि यह योजना पेरिस समझौते के तहत ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम पहले से ही वायु प्रदूषण पर काम कर रहा है, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
मेयर ने बताया कि इस प्लान के तहत आने वाले दिनों में कचरा प्रबंधन, सड़क पर धूल नियंत्रण के लिए जल छिड़काव (स्प्रिंकलर) और बड़े पैमाने पर पौधारोपण पर जोर दिया जायेगा, ताकि कोलकाता और आसपास के इलाकों को प्रदूषण मुक्त किया जा सके. मौके पर निगम आयुक्त धवल जैन, मेयर परिषद के सदस्य (पार्क एंड स्क्वायर) देवाशीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है