सभी छोटे-बड़े वाहनों को हावड़ा ब्रिज एवं निवेदिता सेतु की तरफ किया जायेगा डायवर्ट कोलकाता. विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर शुक्रवार 13 जून से लेकर रविवार 15 जून तक लगातार तीन दिन सुबह 4.30 से सुबह 7.30 बजे तक तीन घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इस दौरान ब्रिज पर किसी भी तरह के छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. बुधवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में कोलकाता के डीसीपी (ट्रैफिक) वाई श्रीकांत जगन्नाथ राव एवं हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी (ट्रैफिक) सुजाता कुमारी वीणापाणि ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी. कोलकाता पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक श्रीकांत जगन्नाथ राव ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए विद्यासागर सेतु पर कुछ मरम्मत की आवश्यकता है. हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर अथॉरिटी की देखरेख में 13 से 15 जून (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) तक तीन दिनों के लिए ब्रिज पर एक सर्वेक्षण किया जायेगा. इसके कारण विद्यासागर सेतु पर तीनों दिनों के लिए सुबह 4.30 बजे से सुबह 7.30 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. वहीं इस दौरान हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी ट्रैफिक सुजाता कुमारी वीणापाणि ने कहा कि हावड़ा पुलिस की तरफ से सभी तरह के वाहनों को डायवर्ट कर छोटे वाहनों को हावड़ा ब्रिज की तरफ एवं बड़े वाहनों को निवेदिता सेतु की तरफ मोड़ दिया जायेगा. तीन दिनों के लिए यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था कोलकाता पुलिस के डीसीपी ने कहा कि ब्रिज बंद रहने के दौरान अन्य रास्तों पर वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा. विद्यासागर ब्रिज और आस-पास के खिदिरपुर रोड, एजेसी बोस रोड, सेंट जॉर्ज गेट रोड और स्ट्रैंड रोड 13, 14 और 15 जून की सुबह तीन घंटे के लिए बंद रहेंगे. जिरात आइलैंड की दिशा से एजेसी बोस रोड होते हुए विद्यासागर सेतु की ओर आने वाले वाहनों को टर्फ व्यू से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर मोड़ दिया जायेगा. ये वाहन सेंट जॉर्ज गेट रोड से स्ट्रैंड रोड होकर हावड़ा ब्रिज की ओर जा सकेंगे. वाहनों को हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से खिदिरपुर रोड की ओर भी मोड़ा जायेगा. जवाहरलाल नेहरू आइलैंड की दिशा से खिदिरपुर रोड होते हुए विद्यासागर सेतु की ओर आने वाले वाहनों को हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर मोड़ दिया जायेगा. वे सेंट जॉर्ज गेट रोड से स्ट्रैंड रोड होकर हावड़ा ब्रिज की ओर जा सकेंगे. खिदिरपुर की दिशा से सीजीआर रोड होते हुए विद्यासागर सेतु की ओर आने वाले वाहनों को हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर मोड़ दिया जायेगा. वे रेड रोड के रास्ते से हावड़ा ब्रिज की तरफ या निवेदिता सेतु की तरफ जा सकेंगे. सभी स्कूलों एवं रेलवे स्टेशन तथा अन्य प्रमुख जगहों पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन का पोस्टर लगा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है