कोलकाता.
राज्य ने कृषि क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. राज्य में वर्ष 2024-25 के दौरान 256.53 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ, जो अब तक किसी भी एक वर्ष में दर्ज हुआ सबसे अधिक आंकड़ा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस उपलब्धि की जानकारी एक्स पर देते हुए राज्य के किसानों को बधाई दी और उन्हें देश की रीढ़ बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद, बंगाल के किसानों की अटूट मेहनत और सरकार की किसान-हितैषी नीतियों के कारण यह रिकॉर्ड संभव हो सका है. उन्होंने याद दिलाया कि इस दौरान राज्य को चक्रवात ””दाना”” और कई जिलों में बाढ़ जैसी आपदाओं का सामना भी करना पड़ा, फिर भी उत्पादन में कोई बड़ी गिरावट नहीं आयी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ””कृषक बंधु””, ””बांग्ला शस्य बीमा””, खेत यंत्रीकरण, खजाना माफी, ””सुफल बांग्ला”” और सुनिश्चित खरीदी जैसी योजनाओं ने किसानों को मजबूती दी है. इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से किसानों को न केवल सुरक्षा मिली, बल्कि उत्पादन बढ़ाने में भी मदद मिली. मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि 2011 के बाद से बंगाल की कृषि उत्पादकता में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गयी है. खासतौर पर मक्का, दलहन, तिलहन और सुगंधित चावल के उत्पादन में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा : मैं अपने किसानों, बटाईदारों, किरायेदार किसानों, कृषि मजदूरों और कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी भाइयों-बहनों का हृदय से आभार प्रकट करती हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है