28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रवासी मजदूरों को लेकर झूठे दावे कर रही हैं सीएम : सुकांत मजूमदार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दावे को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया गलत

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दावे को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया गलत कोलकाता. केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने प्रवासी मजदूरों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे का विरोध किया है. दरअसल, सोमवार को मुर्शिदाबाद में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में दूसरे राज्यों से आये 1.5 करोड़ मजदूर काम करते हैं. उस दावे का विरोध करते हुए सोमवार देर रात सुकांत मजूमदार ने एक्स हैंडल पर लिखा, बंगाल की विफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल झूठ और भ्रामक जानकारी देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 16 लाख 56 हजार लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों से पश्चिम बंगाल आये हैं, जबकि 40 लाख से अधिक बंगाल के लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आप सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करना कब बंद करेंगी? इस संदेश के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण और भारत के त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आये प्रवासी श्रमिकों की आपबीती का वीडियो भी अपलोड किया है. राज्य के लोगों को मॉक ड्रिल में शामिल होने की अपील की केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को आयोजित किये जाने वाले मॉक ड्रिल के संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राज्य के लोगों को मॉक ड्रिल में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस मॉक ड्रिल में शामिल होंगे. गौरतलब है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी ””शत्रुतापूर्ण हमले”” से निपटने के लिए तैयारी के मद्देनजर ””मॉक ड्रिल”” आयोजित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं और छात्रों से अपील है कि वे आगे आयें और स्वयंसेवा में शामिल हों. आपकी सहभागिता से बड़ा बदलाव आयेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में पार्टी सांसद और विधायक शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel