कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने दौरे को लेकर उठाये सवाल कोलकाता. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद के दौरे पर जायेंगी. सोमवार को वह बहरमपुर में सांगठनिक बैठक करेंगी. मंगलवार को हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेंगी. वह हेलीकॉप्टर से शमशेरगंज जाकर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेंगी. धुलियान में उनकी प्रशासनिक बैठक भी होनेवाली है. हिंसा से काफी दिन बाद मुर्शिदाबाद दौरे को लेकर पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब सीएम यहां आकर देखेंगी, तो वह कहेंगी कि यहां तो कुछ भी नहीं हुआ. अधीर ने कहा : पीड़ित मेरे पास आये थे. यहां तक कि मृतकों के श्राद्ध कार्य के लिए पुरोहित भी नहीं मिल रहे थे. मैंने अपने मुस्लिम नेता को वहां भेजा और उनके प्रयास से ही मृतकों का श्राद्ध हो पाया था. बिना किसी पुरोहित के ही श्राद्ध कार्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है