कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि उनकी सरकार ने उत्तर बंगाल में एक कॉलेज का नाम बिरसा मुंडा के नाम पर रखा है और उनकी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, “ जय जोहार! बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने उत्तर बंगाल में एक कॉलेज का नाम इस आदिवासी नायक के नाम पर रखा है. इतना ही नहीं, हमने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी जयंती पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है. बिरसा मुंडा का निधन नौ जून 1900 को रांची के पुराने केंद्रीय कारागार में हुआ था. उनका जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था और उनकी जयंती पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी जाती है. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर इस महान आदिवासी नायक को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है