कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मंगलवार को अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय गौरव का विषय बताया. भारतीय वायुसेना के 39 वर्षीय अधिकारी और टेस्ट पायलट शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा पूरी की. यह एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान थी जिसे इसरो और नासा का समर्थन प्राप्त था तथा इसे एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित किया गया. बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “शुभांशु शुक्ला, घर (पृथ्वी पर) आने पर आपका स्वागत है. हमें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि आप वापस आ गये हैं. आपने जो किया है, उसे देखना हमारे लिए गर्व की बात है. आपको और आपकी टीम के सदस्यों को बधाई, और आपके परिवार को शुभकामनाएं.””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है