23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीघा पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा में लेंगी हिस्सा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार की शाम को दीघा पहुंचीं, जहां वह नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की ‘रथयात्रा’ में भाग लेंगी.

प्रतिनिधि, हल्दिया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार की शाम को दीघा पहुंचीं, जहां वह नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की ‘रथयात्रा’ में भाग लेंगी. दीघा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जमकर स्वागत किया गया. सुश्री बनर्जी पहले गुरुवार को दीघा आने वाली थीं, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. रथयात्रा शुक्रवार को निकाली जायेगी. मुख्यमंत्री का स्वागत फूल और शंख के साथ करने के लिए दीघा गेट से लेकर ओल्ड दीघा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे. मुख्यमंत्री के दीघा गेट में प्रवेश करते ही पुष्प वर्षा की गयी और शंख बजाये गये. कोलकाता से दीघा पहुंचने में उन्हें करीब साढ़े पांच घंटे का समय लगा. मार्ग में वह कई जगहों पर तृणमूल नेताओं, कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और आम लोगों से भी रूबरू हुईं.

मुख्यमंत्री शाम करीब छह बजे ओल्ड दीघा स्थित सरकारी आवासन में पहुंचीं. दीघा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. गुरुवार को मुख्यमंत्री रथयात्रा से एक दिन पहले मनाये जाने वाले ‘नेत्र उत्सव’ में भाग लेंगी. यह वह अवसर है जब देव जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को स्नान यात्रा के पश्चात 14 दिनों के एकांतवास के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाता है. इस वर्ष दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में पहली बार रथयात्रा निकाली जायेगी और इस दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है. जगन्नाथ मंदिर की रथयात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन विशेष रूप से ध्यान दे रहा है. इसके लिए कोलकाता पुलिस की भी मदद ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel