शिक्षा मंत्री ने पूछा : दूसरे राज्यों में बांग्ला विश्वविद्यालय क्यों नहीं
संवाददाता, हावड़ा डीपीएससी (जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद) की ओर से गुरुवार को शिक्षा भवन के पास आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री ब्रात्य बासु ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी भाषी विद्यार्थियों के लिए हावड़ा में हिंदी विश्वविद्यालय बनाकर मुख्यमंत्री ने एक मिसाल कायम की है. उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी अन्य राज्य ने बांग्ला भाषियों के लिए बांग्ला विश्वविद्यालय बनाया है. अगर नहीं, तो वहां की सरकार ऐसा कर के दिखाये. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मंत्री अरूप राय, तृणमूल नेता राजीव बनर्जी सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे.ममता बनर्जी के नेतृत्व की तारीफ
ब्रात्य बासु ने कहा कि अगर ममता बनर्जी स्वस्थ रहती हैं, तो वह आजीवन मुख्यमंत्री बनी रहेंगी और वाममोर्चा के 34 वर्षों के कार्यकाल का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी. कोलकाता में रथयात्रा के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा रथ की रस्सी खींचे जाने को लेकर ब्रात्य बासु ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कौन क्या करेगा, इससे कुछ आना-जाना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है