21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर बंगाल में सियासी घमासान : सीएम का दौरा नेता प्रतिपक्ष की पदयात्रा

ममता बनर्जी सोमवार से चार दिवसीय सिलीगुड़ी दौरे पर जा रही हैं. वह सोमवार शाम को वाणिज्य सम्मेलन में शामिल होंगी.

कोलकाता. भाजपा नेता जॉन बारला के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उत्तर बंगाल की राजनीति में उफान आ गया है. इसी बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से चार दिवसीय सिलीगुड़ी दौरे पर जा रही हैं. वह सोमवार शाम को वाणिज्य सम्मेलन में शामिल होंगी. रात को उत्तर कन्या में ठहरने के बाद मंगलवार को सरकारी सभा करेंगी. बुधवार को विभिन्न जिलों की प्रशासनिक बैठक आयोजित की जायेगी. मुख्यमंत्री के सिलीगुड़ी पहुंचने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी उत्तर बंगाल पहुंचेंगे. बागडोगरा हवाई अड्डे से उतरने के बाद वह बानरहाट में जॉन बारला के इलाके में पदयात्रा और जनसभा में हिस्सा लेंगे. दो प्रमुख नेताओं के उत्तर बंगाल पहुंचने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. सिलीगुड़ी शहर पोस्टर, बैनर और फ्लेक्स से पट गया है. बानरहाट में हर जगह भाजपा का झंडा दिखायी दे रहा है. अगले वर्ष होने वाले चुनाव को देखते हुए दोनों ही दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि पिछले कई चुनावों और उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली है. आने वाले चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. मुख्यमंत्री के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि जॉन बारला के पार्टी में आने से चाय बागान इलाके में तृणमूल की शक्ति बढ़ गयी है और इस बार उत्तर बंगाल में भाजपा की हार तय है. वहीं, भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री यहां हवा का रुख बदलने के लिए आ रही हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष उन्हें आईना दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में मुख्यमंत्री का दौरा केवल फोटो सेशन होगा. जॉन बारला को लेकर उन्होंने कहा कि तृणमूल का सपना कभी पूरा नहीं होगा और विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि बंगाल में अगली सरकार भाजपा की बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel