बनगांव. पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों से लेकर फर्जी नागरिकता को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच अब बनगांव के नहाटा योगेंद्र नाथ मंडल स्मृति महाविद्यालय में कॉलेज परिचालन समिति की अध्यक्ष बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि 2021 में शिक्षा विभाग ने विधानसभा चुनाव में पराजित तृणमूल उम्मीदवार आलोरानी सरकार को कॉलेज की प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया था. शिक्षा विभाग ने उनका कार्यकाल 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया. निर्देश में अलोरानी सरकार को बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक की पहचान दी गयी, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में अलोरानी सरकार बनगांव दक्षिण विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार थी, हालांकि, वह चुनाव हार गयी. भाजपा उम्मीदवार स्वपन मजूमदार जीते. सवाल उठने लगा है कि बांग्लादेशी नागरिक एक भारतीय कॉलेज की प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कैसे है और उसके नाम के आगे विधायक कैसे लिखा गया, जबकि वह चुनाव हारी है. बनगांव दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार ने दावा किया है कि आलोरानी सरकार बांग्लादेशी हैं. उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट में केस दायर किया है, जहां यह साबित हो गया है कि आलोरानी सरकार का नाम बांग्लादेश की वोटर लिस्ट में है. विधायक स्वप्न मजूमदार ने सवाल उठाया है कि एक बांग्लादेशी नागरिक इस देश में कॉलेज प्रबंधन समिति का अध्यक्ष कैसे हो सकती है. इधर, बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल के अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा कि उन्होंने घटना सुना है. उन्होंने पार्टी को इस बारे में जानकारी दी है और अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है