कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बादुरिया केओशा बाजार के पास तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 20 यात्री घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी को बादुरिया रूद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने मसलंदपुर जा रही एक बस को पीछे से टक्कर मार दी. इन दो वाहनों के बीच यात्रियों से भरी एक मैजिक गाड़ी थी. मैजिक गाड़ी भी इन दो वाहनों की चपेट में आ गयी. इस गाड़ी में तीन यात्री पीछे लटक रहे थे. तीनों नीचे गिर गये और लॉरी ने एक को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं रहती है.
आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं और लोगों की जानें जाती हैं. पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है