कोलकाता. विकास भवन अभियान के दौरान शिक्षकों पर हुए हमले की घटना के विरोध में गत 22 मई को भाजयुमो की ओर से विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का घेराव किया गया था, जिसे लेकर विधाननगर दक्षिण थाने में एक शिकायत दर्ज हुई है, इस मामले में विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने बड़ाबाजार थाने के माध्यम से भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम की धारा 35(3) के तहत बड़ाबाजार सिनागॉग स्ट्रीट निवासी कुशल पांडे को नोटिस जारी किया है, जिसमें नोटिस प्राप्त करने के पांच दिनों के अंदर जांच अधिकारी से मिलने का निर्देश दिया गया है. पुलिस के मुताबिक सॉल्टलेक निवासी मनोज महंत ने गत 22 मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई निजी संपत्ति के नुकसान के संबंध में विधाननगर दक्षिण थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने 324(2) बीएनएस व पश्चिम बंगाल संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1976 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान प्राप्त फुटेज के आधार पर जांच अधिकारी ने बड़ाबाजार थाने के माध्यम से भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम की धारा 35(3) के तहत बड़ाबाजार सिनागॉग स्ट्रीट निवासी कुशल पांडे को नोटिस भेज कर तलब किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है