सांसद समीरुल इस्लाम बोले, बंगाल के लोगों को बांग्लादेशी बताया जा रहा है
संवाददाता, कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस सांसद समीरुल इस्लाम ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों को ‘उत्पीड़न’ का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बांग्लादेशी बताकर पकड़ा जा रहा है.
समीरुल इस्लाम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि इन श्रमिकों को बिना किसी पुलिस रिकॉर्ड के गिरफ्तार किया जा रहा है और उनकी नागरिकता की पुष्टि के लिए संबंधित राज्य सरकार से भी संपर्क नहीं किया जा रहा. उन्होंने सवाल उठाया कि ‘‘क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह बंगाल को अवैध रूप से दंडित करना चाहते हैं, सिर्फ इसलिए कि वे यहां चुनाव नहीं जीत पाये?’’
राज्यसभा सांसद इस्लाम ने कहा कि अगर कहीं घुसपैठ हुई है, तो उसकी जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बनती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बांग्ला भाषा बोलने पर लोगों को ‘‘अभूतपूर्व क्रूरता’’ का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यही भाषा रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों की भी थी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल इस अन्याय पर चुप नहीं बैठेगा और आवाज उठाता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है