23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खस्ताहाल सड़कों को लेकर शिकायतों का अंबार, स्पीकर ने कहा : ड्रॉप बॉक्स लगायें

विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को प्रश्नकाल में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों द्वारा राज्य की बदहाल सड़कों का मुद्दा उठाया गया. कई विधायकों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठायीं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठाये. इसके बाद विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने सदन में ड्रॉप बॉक्स लगाने का आदेश दिया. बता दें कि विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हुआ.

कोलकाता.

विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को प्रश्नकाल में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों द्वारा राज्य की बदहाल सड़कों का मुद्दा उठाया गया. कई विधायकों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठायीं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठाये. इसके बाद विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने सदन में ड्रॉप बॉक्स लगाने का आदेश दिया. बता दें कि विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हुआ.

बुधवार को सत्र में कई मुद्दे उठे. उस समय एक विधायक ने सड़क की समस्या को उठाने के लिए हाथ उठाया. फिर एक-एक कर सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों ओर से कई अन्य विधायकों ने हाथ उठाये. सभी ने एक ही समस्या उठायी. इसके बाद स्पीकर ने कहा : सड़क के बारे में बात करने के लिए काफी लोगों ने हाथ उठाये हैं. माॅनसून में सड़कों की हालत वाकई बहुत खराब है.

इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण मंत्री पुलक राय को ड्रॉप बॉक्स लगाने का आदेश दिया. मंत्री ने मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया.

बताया जा रहा है कि विधानसभा में ड्रॉप बॉक्स लगाया जायेगा. विधायक सड़क से जुड़ीं सभी शिकायतें लिखित दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद ही कार्रवाई होगी. ज्ञात हो कि दक्षिण बंगाल में अभी माॅनसून नहीं आया है. हालांकि, मौसम की अनिश्चितता के कारण कभी-कभी बारिश हो रही है. थोड़ी-सी बारिश होने पर जल जमाव के कारण सड़कों की हालत खराब है. जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए स्पीकर बिमान बनर्जी ने विधानसभा में ड्रॉप बॉक्स लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में ड्राप बॉक्स लगाये जाने से दो दिन के भीतर विभाग के अधिकारी शिकायत पत्र को प्राप्त समस्या का समाधान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel