21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता सरकार की निष्क्रियता के कारण ही मुर्शिदाबाद में व्यापक हिंसा : भाजपा

केंद्रीय मंत्री और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में हिंदुओं पर हमले के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है. मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में भाजपा की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग द्वारा की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जायेगा और कुचल दिया जायेगा.

कोलकाता.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में हिंदुओं पर हमले के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है. मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में भाजपा की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग द्वारा की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जायेगा और कुचल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये और बीडीओ कार्यालय में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गयी, क्योंकि तुष्टीकरण से प्रेरित राज्य प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाये. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने दावा किया कि ये विरोध प्रदर्शन 26,000 स्कूल शिक्षकों की नौकरियों को अमान्य घोषित करने के खिलाफ स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा राजनीतिक कारणों से भड़कायी जा सकती है.

मजूमदार ने कहा : हिंदू धर्मनिरपेक्षता, बहुलवाद की सच्ची अवधारणा में विश्वास करते हैं, क्योंकि वे शांतिप्रिय और अहिंसक हैं. लेकिन अगर मुर्शिदाबाद के कुछ इलाकों से हिंदुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है, जहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, तो बंगाल के आम लोग, बंगाल के हिंदू अपनी गरिमा, सम्मान और पहचान को बचाने के लिए प्रतिकार करेंगे.

उन्होंने प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग की इस धारणा को खारिज कर दिया कि अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को भी वक्फ (संशोधन) अधिनियम के तहत अपने नियंत्रण में ले लिया जायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा : मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ऐसी कोई भी सूचना झूठी और भ्रामक है. इस देश में पिछले हजार सालों में हजारों मंदिरों को तोड़ा गया और धर्मांतरण किया गया. इसके बावजूद हिंदुओं ने इसका विरोध नहीं किया. हमारा धर्म किसी दूसरे धर्म के उपासना स्थलों पर कब्जा करने की बात नहीं करता. भाजपा सरकार ऐसी अधिग्रहण नीति में विश्वास नहीं रखती.

उन्होंने सवाल किया : क्या प्रदर्शनकारियों में से किसी ने संसद में पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम की विषय-वस्तु को पढ़ने की कोशिश की है? मुझे लगता है कि न तो सड़क पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और न ही उन्हें रिमोट से नियंत्रित करने वाले लोगों को अधिनियम की विषयवस्तु की कोई जानकारी है. मजूमदार ने आम मुसलमानों से आह्वान किया कि वे तृणमूल कांग्रेस से जुड़े समुदाय के प्रभावशाली नेताओं द्वारा वक्फ संपत्तियों पर अनाधिकृत तरीके से कब्जा करने से सावधान रहें. उन्होंने कहा : ये अमीर लोग आपका इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको लूट रहे हैं, जबकि आप (आम मुसलमान) राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी और शिक्षा की कमी से जूझ रहे हैं.

हर समुदाय के लोग बनाए रखें शांति व सौहार्द : कुणाल घोष

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव कुणाल घोष ने भाजपा के विमर्श का विरोध करते हुए संवाददाताओं से कहा : कुछ निहित स्वार्थी तत्व कुछ लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उनके जाल में न फंसें. वे अपने राजनीतिक एजेंडे के अनुरूप आपकी भावनाओं से खेलना चाहते हैं. घोष ने पश्चिम बंगाल की वर्षों की परंपरा का हवाला देते हुए हर समुदाय के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में अस्थिरता पैदा करने के लिए कुछ निहित स्वार्थी तत्वों और एजेंसियों द्वारा हिंसा की साजिश रची गयी है.

‘अगर ऐसा ही रहा तो बांग्लादेश बन जायेगा बंगाल’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को घोला में हनुमान मंदिर में जाकर श्री मजूमदार ने दर्शन किया. साथ ही उन्होंने वक्फ कानून के विरोध के नाम पर राज्य में विभिन्न जगहों पर हो रहे घटना को लेकर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में आंदोलन नहीं हो रहा, बल्कि हिंसक दंगा है. वहां जिस तरह से तांडव चलाया जा रहा है, उस पर राज्य सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए, उचित कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार वोट बैंक के लिए कुछ नहीं कर रही है. मुर्शिदाबाद में जहां तांडव चलाये जा रहे हैं, वहीं पुलिस स्टेशन के ठीक सामने एक बड़े हॉल में हथियार, बम और गोला-बारूद जमा कर रखे गये हैं, पुलिस सब जानती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यह सब सत्तारूढ़ दल के मदद से हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं को डराकर रखने की कोशिश की जा रही है. ममता बनर्जी इस तरह से सनातनियों का दमन नहीं कर पायेंगी, ऐसा स्थिति आयेगी कि किसी न किसी समय पर सनातनी लोग कानून को अपने हाथ में लेने के लिए मजबूर हो जायेंगे. श्री मजूमदार ने बस और मोटरसाइकिलों पर भगवा झंडे लगाये और साथ ही कई वाहनों और इलाके में लोगों के घरों पर भी भगवा ध्वज लगाये गये.

भगवा झडे के साथ सड़क पर उतरे सुकांत

राज्य में हाल ही में एक बस से भगवा ध्वज को जबरन उतारने को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे कई भाजपा नेताओं ने शेयर भी किया है. इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं. कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या बंगाल में भगवा झंडा फहराने पर प्रतिबंध है? सोशल मीडिया पर इसके लेकर लोग विरोध भी जता रहे हैं. कुछ लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया कि भाजपा वास्तव में ऐसे वीडियो फैलाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है. ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भगवा झंडा लेकर सड़कों पर उतरे. उन्होंने सोदपुर स्थित एचबी टाउन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने सड़क पर चल रही विभिन्न बसों और ऑटो पर भगवा झंडा लगाया. सुकांत मजूमदार ने कहा कि उन्हें भगवान राम का झंडा हटाने के लिए मजबूर किया गया. हम इसके खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम भगवान राम और हनुमानजी की तस्वीरों वाले झंडे बांध रहे हैं. हम अनुरोध करते हैं कि हिंदू संस्कृति और भारतीय संस्कृति के प्रतीक के रूप में ऐसे झंडे फहराये जायें. हम विभिन्न घरों में भी भगवा झंडे लगा रहे हैं. लोग भी समझ रहे हैं कि अगर यह तृणमूल सरकार सत्ता में रही तो पूरे बंगाल में स्थिति मुर्शिदाबाद जिले जैसी हो जायेगी. यह कोई आंदोलन नहीं है. यह एक हिंसक घटना है. राज्य सरकार बेकार है. वह कुछ भी नहीं कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel