भाजपा ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के घोला थाना अंतर्गत तलबंदा इलाके में एक सरकारी जगह पर भाजपा की ओर से पार्टी कार्यालय का निर्माण किया जा रहा था. लेकिन स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने उस कार्यालय के निर्माण में बाधा दी. इसके तुरंत बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोदपुर-मध्यग्राम रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के समर्थक भी सड़कों पर उतर आये. जब अवरोध हटाने की कोशिश की गयी तो तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो भाजपा नेताओं ने पुलिस को घेर लिया. घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव फैल गया. झड़प में दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल हुए हैं. घोला थाने और न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों को नियंत्रित किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है