हुगली. दादपुर थाना अंतर्गत होदला इलाके में शनिवार को दुर्गापुर हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. दूध से भरा एक कंटेनर सड़क किनारे की नयनजुली (खाई) में पलट गया, जिससे लगभग 24 हजार लीटर दूध बर्बाद हो गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कंटेनर में करीब 24 हजार लीटर दूध था, जिसे पास की एक फैक्ट्री में सप्लाई किया जाना था. हाईवे पर चलते समय अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे खाई में जा गिरा. हादसे की जानकारी मिलते ही दादपुर थाना प्रभारी अभिषेक चौधरी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. राहत दल भी तुरंत मौके पर पहुंचा. गनीमत रही कि कंटेनर चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आयी है. इतनी बड़ी मात्रा में दूध बर्बाद हो जाने से संबंधित कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है