27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभेंदु के कक्ष के बाहर हवाई चप्पल मिलने पर विवाद

विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. सत्र के अंतिम दिन एक अनोखी घटना देखने को मिली. जहां एक ओर विधानसभा के सत्र से भाजपा विधायकों को निलंबित किये जाने से सदन में माहौल गर्म था, वहीं नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कक्ष के बाहर महिलाओं की हवाई चप्पलें देखे जाने पर विवाद गहरा गया है.

कोलकाता. विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. सत्र के अंतिम दिन एक अनोखी घटना देखने को मिली. जहां एक ओर विधानसभा के सत्र से भाजपा विधायकों को निलंबित किये जाने से सदन में माहौल गर्म था, वहीं नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कक्ष के बाहर महिलाओं की हवाई चप्पलें देखे जाने पर विवाद गहरा गया है. विधानसभा में श्री अधिकारी के कक्ष के सामने पांच जोड़ी चप्पलें पड़ी हुई थीं. शुभेंदु के कार्यालय के सामने चप्पलें देखे जाने पर उनके निजी सहायक प्रदीप भट्टाचार्य ने विधानसभा के मुख्य मार्शल से इसकी शिकायत की है.

शुभेंदु के निजी सहायक ने मार्शल सह डिप्टी मार्शल से भी शिकायत की है. ऐसे में शुभेंदु के कक्ष के बाहर चप्पलें किसने रखीं, इसका पता लगाया जा रहा है. डिप्टी मार्शल ने आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं, पर विधानसभा में पहले कभी ऐसी घटनाएं नहीं हुई हैं. जब किसी ने नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय के सामने चप्पलें छोड़ दी हो.

उधर, विधानसभा में शुभेंदु अधिकारी के निजी सहायक प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा मैंने मार्शल को सूचित किया है. मार्शल ने डिप्टी मार्शल को शिकायत की कॉपी भेजी है. सीसीटीवी देख कर पूरे मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel