अपनी मांगों को लेकर कुली मोर्चा ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
हावड़ा. बुधवार को देश भर के मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हड़ताल के मौके पर हावड़ा मंडल में भी कुली हड़ताल पर रहे. हावड़ा स्टेशन पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले कुलियों ने हड़ताल और प्रदर्शन किया. हावड़ा स्टेशन के कुलियों ने सुबह 10 बजे से कैब रोड में प्रदर्शन शुरू किया जो 11 बजे तक चला. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर कन्हैया गवाला ने बताया कि बुधवार को रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की मांग पर पूरे देश में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान उनके संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर कुलियों के हाले-दशा की जानकारी दी है. उनकी मांग है कि लोगों का बोझ उठाने वाले कुलियों के बारे में भी रेल मंत्रालय सोचे. उन्होंने कहा कि पिछले बजट सत्र में विभिन्न सांसदों द्वारा रेलवे कुलियों के रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के प्रश्न को उठाया गया था. इनके जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा था कि रेलवे के कुलियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, विश्राम गृह, वर्दी, रेलवे पास आदि सामाजिक सुरक्षा रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही है. यह भी कि 2008 की तरह रेलवे कुलियों को समायोजित करने के लिए जांच कराई जा रही है.
श्री गवाला कहते हैं कि रेलमंत्री भले ही दावा करते हों लेकिन कुलियों की जमीनी हकीकत इसके उलट है. ऐसी कोई सूचना देश में कहीं से भी नही है कि रेलवे कुलियों को समायोजित करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा कोई जांच कराई जा रही है. यहां तक कि रेलवे कुलियों की सामाजिक सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. इसके विपरीत कुली माई ऐप, ठेके में ट्राली प्रथा और बैटरी रिक्शा संचालन जैसी कार्रवाइयों के कारण जो रोजगार कुलियों को अभी प्राप्त भी था वह भी संकटग्रस्त है. इस महंगाई में अपने परिवार की जीविका चला पाना कुलियों के सामने के लिए बेहद कठिन हो गया है.
ऐसे में कुली मांग करते हैं कि उन्हें रेलवे की नौकरी में स्थायी किया जाये. प्रदर्शन कार्यक्रम में बृज बिहारी यादव, संजय राय, रोहित यादव, राजू यादव और सहदेव यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है