22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्लोबल वार्मिंग से निबटने के लिए गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग आवश्यक : देवाशीष कुमार

ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर मुद्दा है और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन हो रहा है. ग्लोबल वार्मिंग से निबटने के लिए गैर-सरकारी संगठनों से सहयोग आवश्यक है.

संवाददाता, कोलकाता

ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर मुद्दा है और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन हो रहा है. ग्लोबल वार्मिंग से निबटने के लिए गैर-सरकारी संगठनों से सहयोग आवश्यक है. ये बातें विधायक और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने शनिवार शाम कंसर्न फॉर कलकत्ता और कलकत्ता सिटीजंस इनिशिएटिव द्वारा जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पर आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए कहीं. कोलकाता नगर निगम ने जलवायु परिवर्तन पर एक कार्य योजना बनायी है.

इस दौरान पत्रकार डॉ जयंत बसु ने जलवायु परिवर्तन पर एक विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की और नागरिकों से इस पहल में आगे आने और इसमें शामिल होने के लिए सहयोग मांगा. सलाहकार अजय मित्तल ने ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए जन जागरूकता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया, जो एयर-कंडीशनर, शॉपिंग मॉल और मोटर वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण भी बढ़ रही है. सत्र का संचालन करते हुए नारायण जैन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआइ) में भारत को 10वां स्थान मिला है. सीसीपीआइ जर्मन पर्यावरण और विकास संगठन जर्मन वॉच द्वारा अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिदृश्य में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजाइन की गयी एक स्कोरिंग प्रणाली है.

गैर-सरकारी संगठनों की ओर से ओपी झुनझुनवाला ने आश्वासन दिया : हम केएमसी द्वारा जलवायु परिवर्तन पर बनायी गयी कार्ययोजना का पालन करने के लिए चेंबर्स ऑफ कॉमर्स, क्लबों, मीडिया, शैक्षणिक संस्थानों और आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे. इस अवसर पर केएस अधिकारी द्वारा संपादित कंसर्न फॉर कलकत्ता के न्यूजलेटर के एक विशेष अंक का विमोचन भी देवाशीष कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम की सफलता में समीर दत्त, राजेंद्र खंडेलवाल, केएस अधिकारी, अशोक पुरोहित, दीपक जैन, पवन पहाड़िया, केसी तिवारी, लेखा शर्मा, रमाकांत सुरेलिया, नंदिनी चौधरी, रमेश शोभासरिया, बाबूलाल दूगड़, पवन पाटोदिया ने सक्रिय सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel