23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bengal : बंगाल भाजपा की एक सासंद कोरोना संक्रमित, प्रदेश भाजपा की सार्वजनिक मीटिंग स्थगित

Coronavirus in Bengal : पश्चिम बंगाल भाजपा की एक सांसद कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus infection) है. शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) को उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Coronavirus in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा (West Bengal Bjp) की एक सांसद कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus infection) है. शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) को उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. भाजपा की यह सांसद बंगाल प्रदेश भाजपा की महासचिव भी है. इन्हें पिछले एक सप्ताह से हल्का बुखार है. हालांकि, अभी ठीक है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित सांसद गत 9 जून, 2020 को सेंट्रल एवेन्यू स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी आयी थीं. पार्टी कार्यालय में भीड़-भाड़ के मद्देनजर उन्होंने हाल में पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिया था. पिछले एक सप्ताह से उन्हें हल्का बुखार आ रहा था और गंध भी महसूस नहीं कर पा रही थीं.

Also Read: कैट ने आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में शुरू की पहल, केंद्र के सभी मंत्रालयों को भेजा पत्र

शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) को जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है. दूसरी ओर, महानगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने सार्वजनिक मीटिंग स्थगित कर रखी है. हाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बिजली शुल्क वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन के कार्यक्रम की घोषणा की थी, लेकिन अंतिम समय में उसे स्थगित कर दिया गया था.

प्रदेश भाजपा के आला नेताओं में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय आदि बहुत कम पार्टी कार्यालय आ रहे हैं. श्री घोष न्यूटाउन स्थित अपने आवास पर ही संवाददाता सम्मेलन करते हैं. वहीं श्री राय भी वर्चुअल माध्यम से पार्टी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. पार्टी नेतृत्व में नेताओं व कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टैंसिंग पालन करने और भीड़-भाड़ के कार्यक्रमों से बचने की सलाह दी है.

Posted By : Samir ranjna.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel