28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bengal : कोरोना संक्रमण से कोलकाता पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हुई मौत

Coroanavirus in Bengal : कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर की कोरोना से शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) सुबह मौत हो गयी. मृत इंस्पेक्टर का नाम अभिज्ञान मुखर्जी है. वह कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग में इक्विपमेंट सेल में तैनात थे. ईएम बाइपास में एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

Coroanavirus in Bengal : कोलकाता : कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर की कोरोना से शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) सुबह मौत हो गयी. मृत इंस्पेक्टर का नाम अभिज्ञान मुखर्जी है. वह कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग में इक्विपमेंट सेल में तैनात थे. ईएम बाइपास में एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके शरीर में कोरोना संक्रमण का लक्षण मिलने के बाद 2 बार उनका टेस्ट करवाया गया, लेकिन दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आया. इस बीच तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण तीसरी बार टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया.

Also Read: बिजली शुल्क वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा, उग्र आंदोलन की दी धमकी

कोलकाता पुलिस की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. अपने फेसबुक पेज एवं आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनके निधन के बारे में सूचना साझा करते हुए लिखा है कि इंस्पेक्टर अभिज्ञान मुखर्जी के निधन की खबर काफी दुखद है. वह कोलकाता पुलिस ट्रैफिक विभाग में तैनात थे और कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के खिलाफ जंग में हमेशा प्रथम पंक्ति में खड़े रहनेवाले अधिकारियों में से एक थे. उन्हें नमन! दु:ख की इस घड़ी में पूरा कोलकाता पुलिस परिवार उनके साथ है.

उल्लेखनीय है कि अबतक कोलकाता पुलिस के 700 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसमें 550 से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शेष का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों के लिए इडेन गार्डेंस स्टेडियम को कोरेंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है. इसके पहले भी कांस्टेबल एवं सिविक वॉलेंटियर की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel