कोलकाता. वामपंथी इंजीनियरों के संगठन केएमसी इंजीनियर्स एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से कोलकाता नगर निगम में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. इंजीनियरों ने गुरुवार को निगम के विभिन्न कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उनकी शिकायत थी कि निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने सहायक अभियंताओं की पदोन्नति पर समीक्षा समिति की रिपोर्ट प्रकाशित करने का वादा किये थे. पर उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया है. इसलिए उनकी मांग है कि सहायक अभियंताओं के वेतन के संबंध में समीक्षा समिति की रिपोर्ट तुरंत प्रकाशित की जाये. उनकी मांग थी कि पुराने आर एंड आर या अधियाचन नियमों के अनुसार, सहायक अभियंताओं के 65 % पद वर्तमान में कार्यरत सभी सहायक अभियंताओं में से पदोन्नति के माध्यम से भरे जायें. इसके अलावा सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार फैक्टरी एक्ट के तहत कार्यरत सभी सहायक अभियंताओं को समस्त बकाया सहित समस्त देय राशि का तत्काल भुगतान किया जाये. इसके अलावा निगम के इंजीनियरों ने कस्बा डीआइ कार्यालय के सामने शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की घटना विरोध किया. इस दिन संगठन के महासचिव मानस सिन्हा ने कहा कि मेयर फिरहाद हकीम ने वादा किया था कि सहायक इंजीनियरों के लिए भर्ती नियमों के अनुसार पदोन्नति पर समीक्षा समिति की रिपोर्ट बहुत जल्द प्रकाशित की जायेगी, लेकिन आज तक मेयर फिरहाद हकीम ने अपना वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आने वाले दिनों में उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं तो निगम की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है