23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल पार्क में धरना मंच तैयार कर रहा विधाननगर निगम

हालांकि नगर निगम द्वारा तय की गयी जगह को लेकर शिक्षकों को आपत्ति है.

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद विकास भवन से हटकर सेंट्रल पार्क के सामने धरना को तैयार हुए आंदोलनकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए अब सेंट्रल पार्क में धरना मंच विधाननगर नगर निगम कर्मी तैयार कर रहे हैं. हालांकि नगर निगम द्वारा तय की गयी जगह को लेकर शिक्षकों को आपत्ति है. रविवार को सुबह से ही विधाननगर नगर निगम ने टेंट लगाने का काम शुरू किया है. आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है कि पुलिस ने जो जगह दी है, वहां नगर निगम ने छावनी नहीं बनाया है, बल्कि दूसरी जगह धरना मंच तैयार किया जा रहा है, जो आंदोलन के लिए उपयुक्त नहीं है. कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस की ओर से पहल करते हुए विधाननगर उत्तर थाने की ओर से विधाननगर नगर निगम को पत्र लिखकर शिक्षकों के आंदोलन के लिए पानी, छावनी, शौचालय समेत तमाम व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया. इसी के तहत सेंट्रल पार्क में एक जगह पर निगम टेंट लगाने का काम शरू किया है. बायो टॉयलेट भी लाये गये हैं. हालांकि, शिक्षकों का दावा है कि सेंट्रल पार्क में जहां टेंट लगाये जा रहे हैं, वह विकास भवन से काफी दूर है. वह स्थान 200 लोगों के बैठने के लिए उपयुक्त नहीं है. उनका दावा है कि पुलिस द्वारा बताये गये तीन स्थानों में से चुने गये स्थान पर शिविर स्थापित नहीं किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel