कोलकाता. महानगर में पिछले कुछ दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है. अब इसी सप्ताह मॉनसून भी दस्तक दे सकता है. इस मौसम के डेंगू व मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ सकता है. कोलकाता नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, महानगर में जनवरी से अब तक 100 से अधिक लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. मॉनसून में मामले बढ़ सकते हैं, इसलिए निगम ने अपनी ओर से तैयारी कर ली है. इस संबंध में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि महानगर में हर वार्ड पर नजर रखने के लिए डिप्टी मेयर व निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य खुद बोरो स्तर पर प्रशासनिक बैठक कर कर्मचारियों को अलर्ट कर रहे हैं. फिलहाल महानगर के हर वार्ड में घर-घर आशाकर्मियों को भेजा जायेगा. आशाकर्मी घर-घर जाकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि लोग बुखार सह अन्य किसी समस्या से जूझ रहे हैं या नहीं. प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट निगम को सौंपी जायेगी. उन्होंने बताया कि आशाकर्मियों की मदद से महानगर वासियों को डेंगू-मलेरिया सह कोरोना के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है. वार्ड स्तर पर कीटनाशक का भी छिड़काव किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है