24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल पार्षद सहित तीन को चार दिन की पुलिस हिरासत

टीटागढ़ थाना क्षेत्र के बांस बागान स्थित स्वामी विवेकानंद अपार्टमेंट के एक खाली फ्लैट में हुए विस्फोट के मामले में गिरफ्तार तृणमूल पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल, अरशद खान और मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

बैरकपुर.

टीटागढ़ थाना क्षेत्र के बांस बागान स्थित स्वामी विवेकानंद अपार्टमेंट के एक खाली फ्लैट में हुए विस्फोट के मामले में गिरफ्तार तृणमूल पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल, अरशद खान और मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. बैरकपुर कोर्ट में पेशी से पहले टीटागढ़ थाने के सामने बीटी रोड पर पार्षद के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया. समर्थकों का आरोप था कि पार्षद को फंसाया जा रहा है और उनकी रिहाई की मांग की गयी. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. कोर्ट में पेशी के दौरान भारी संख्या में पुलिस और रैफ के जवान तैनात थे.

गिरफ्तार पार्षद के पिता ने कहा : मेरा बेटा ममता बनर्जी का एक सैनिक है और सांसद पार्थ भौमिक और राज चक्रवर्ती का सिपहसालार है. वह ऐसा काम नहीं कर सकता.

गौरतलब रहे कि बांस बागान के उक्त इलाके में सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे पांचवीं मंजिल पर एक फ्लैट के शौचालय में धमाका हुआ था. इससे इमारत के उस हिस्से की दीवार, फ्लैट के ग्रिल, दरवाजे और स्लैब टूटकर पास की झोपड़ियों पर गिरे, जिससे तीन झोपड़ियों के ऊपरी हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये. कई लोग बाल-बाल बचे.

घटना को लेकर प्रमोटर ने स्थानीय पार्षद पर आरोप लगाया कि वह उक्त फ्लैट का चुनाव में इस्तेमाल करते थे. उसी अपार्टमेंट में नीचे तृणमूल पार्षद का भी फ्लैट है. प्रमोटर का आरोप है कि 2022 में चौथी मंजिल के उस फ्लैट को भी तृणमूल पार्षद ने चुनावी कार्य के लिए जबरन दखल कर लिया था और तब से उसे खाली नहीं कर रहे थे. हालांकि पार्षद ने इन आरोपों को खारिज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel