बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी क्षेत्र के सोदपुर में डॉक्टर के पास गये एक दंपती पर पूर्व तृणमूल पार्षद और उनकी टीम द्वारा हमला करने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को रंजीत मजूमदार और उनकी पत्नी अपने एक रिश्तेदार को डॉक्टर दिखाने के लिए सोदपुर दत्ता रोड स्थित एक चेंबर गये थे. उस समय चेंबर में मरीजों की काफी भीड़ थी. आरोप है कि इसी दौरान पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर दो के पूर्व तृणमूल पार्षद सुभाष गांगुली वहां पहुंचे और मरीजों की भीड़ के कारण वहीं खड़े होकर अनाप-शनाप बोलने लगे. रंजीत मजूमदार ने पूर्व पार्षद के गाली-गलौज का विरोध किया. इससे नाराज होकर पूर्व पार्षद ने कथित तौर पर रंजीत मजूमदार को पीटकर चेंबर से बाहर निकाल दिया. जब उनकी पत्नी बीच-बचाव करने आयीं, तो उन्हें भी धक्का दिया गया. आरोप है कि पूर्व पार्षद ने अपने साथियों को बुलाकर रंजीत मजूमदार को गंगा किनारे ले जाने की कोशिश की, लेकिन इलाके के लोगों के हस्तक्षेप से पीड़ित को बचाया जा सका. खड़दह थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, आरोपी पूर्व पार्षद सुभाष गांगुली ने मारपीट की घटना से पूरी तरह इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है