भवानीपुर थाने की पुलिस बदमाश युवकों को पकड़ने के लिए कर रही छापेमारी कोलकाता. शहर के एक नाइट क्लब में अश्लील कमेंट का विरोध करने पर एक दंपती की कुछ शरारती युवकों ने पिटाई कर दी. घटना दक्षिण कोलकाता के एक पांच सितारा होटल के नाइट क्लब में शुक्रवार तड़के हुई. इस घटना के बाद भवानीपुर थाने में बदमाश युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. बताया गया कि बागुईहाटी निवासी जख्मी दंपती ने बदमाश युवकों के अलावा पांच सितारा होटल के कर्मचारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को जांच में पता चला कि शुक्रवार तड़के तक नाइट क्लब में देर रात तक ग्राहकों को शराब परोसा जा रहा था और डांस भी चल रहा था. इसी दौरान वहां एक दंपती भी मौजूद थे. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि खिदिरपुर इलाके के कुछ युवक नाइट क्लब में आये थे. तड़के करीब 3.30 बजे बदमाश युवकों ने उन जोड़ों को देखकर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया. जोड़े ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई फिर हाथापाई शुरू हो गयी. आरोप है कि इसी दौरान बदमाश युवकों ने उन दोनों की पिटाई कर दी. आरोप है कि होटल के कुछ कर्मचारियों ने भी बदमाश युवकों के साथ मारपीट की. यह हाथापाई शुक्रवार तड़के 4.30 बजे तक जारी रही. खबर पाकर भवानीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और दंपती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि वे होटल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाश युवकों को तलाश रहे हैं. इधर, जख्मी दंपती के बयान के आधार पर आरोपी होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है