बैरकपुर. बरानगर के बनहुगली बाज़ार इलाके में मछली की दुकान लगाने को लेकर एक दंपती पर हमला करने का आरोप है. आरोप तृणमूल समर्थित लोगों पर लगा है.
जानकारी के मुताबिक, चंदना विश्वास अपने बेटे और पति के साथ बरानगर के एक नंबर वार्ड के कालीमाता लेन इलाके में रहती हैं. वह बनहुगली बाज़ार में बहुत दिनों से मछली बेच रही है. मछली की दुकान से ही उसका संसार चल रहा है. महिला का आरोप है कि स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता अमित विश्वास ने उनकी दुकान बंद करने की धमकी दी. दंपती ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के इशारे पर कुछ बदमाशों ने उन्हें और उनके पति के साथ घर में घुसकर मारपीट की. दोनों की बुरी तरह पिटाई की. घटना के बाद पीड़ित दंपती को घर में नजरबंद कर दिया गया.
खबर पाकर मौके पर पहुंची बरानगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है