26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालीगंज कांड पर राज्य सरकार पर बरसी माकपा

नदिया जिले के कालीगंज उपचुनाव के मतगणना के दिन हुए बम विस्फोट में एक नाबालिग लड़की की मौत के बाद माकपा ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा प्रहार किया है.

कल्याणी. नदिया जिले के कालीगंज उपचुनाव के मतगणना के दिन हुए बम विस्फोट में एक नाबालिग लड़की की मौत के बाद माकपा ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा प्रहार किया है. शनिवार को मृतक के परिवार से मिलने के बाद माकपा नेता मोहम्मद सलीम, डीवाइएफआइ नेता मीनाक्षी मुखर्जी और अन्य माकपा कार्यकर्ता व समर्थक कालीगंज में विरोध रैली में शामिल हुए.रैली की शुरुआत पलाशी स्थित अशोक सिनेमा हॉल के सामने हुई, जहां नेताओं ने घटना की निंदा की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि पूरे राज्य में पुलिस में तृणमूल समर्थित गुटों का राज है, जो इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि मतगणना के दौरान विजय जुलूस कैसे संभव है और इसे कोई विजय जुलूस नहीं बल्कि बदमाशों द्वारा इलाके में बम विस्फोट करने का प्रयास बताया.

उन्होंने प्रशासन से दोषियों की तुरंत पहचान और गिरफ्तारी की मांग की.

डीवाइएफआइ नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि अगर पुलिस और चुनाव आयोग ने समय पर कार्रवाई की होती, तो पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में निर्दोष लोगों की मौतें नहीं होतीं. उनका आरोप था कि पुलिस, चुनाव आयोग और सरकार मिलकर इस तरह की हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि आम जनता वोट देने से डर जाये और सरकार अपनी सत्ता बचाये रख सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel