23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 को कालीगंज में माकपा करेगी प्रतिवाद सभा

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कालीगंज में एक मासूम की मौत को लेकर पार्टी का राज्य भर में आंदोलन चल रहा है.

कोलकाता. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कालीगंज में एक मासूम की मौत को लेकर पार्टी का राज्य भर में आंदोलन चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना को लेकर चुनाव आयोग ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि 28 जून को माकपा कालीगंज में एक प्रतिवाद सभा करेगी. 29 जून को माकपा का प्रतिनिधिमंडल भी वहां जायेगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा से जुड़े होने के कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने घटना से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

उन्होंने बताया कि तृणमूल की गुंडावाहिनी 2026 से पहले ही ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है. लोगों को भय दिखाया जा रहा है. उनका कहना था कि मंगलवार को राज्य कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसमें नौ जुलाई को आहूत हड़ताल सहित आनेवाले दिनों में आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी है. शिक्षा व स्वास्थ्य की दशा खराब है. खाद्य विभाग का पैसा डायवर्ट कर प्रसाद वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिख धर्म में भी लंगर की व्यवस्था है, लेकिन यह सरकार द्वारा नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि संविधान का नियम माना जाये, तो यह सरकार का काम नहीं है. दवाओं की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर कोई आवाज नहीं उठा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel