कोलकाता. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कालीगंज में एक मासूम की मौत को लेकर पार्टी का राज्य भर में आंदोलन चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना को लेकर चुनाव आयोग ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि 28 जून को माकपा कालीगंज में एक प्रतिवाद सभा करेगी. 29 जून को माकपा का प्रतिनिधिमंडल भी वहां जायेगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा से जुड़े होने के कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने घटना से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है