22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कवि सुभाष स्टेशन : खंभों में आयीं दरारें, मेट्रो सेवा स्थगित

मेट्रो रेलवे ने ब्लू लाइन ( दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष कॉरिडोर) के कवि सुभाष स्टेशन पर खंभों में दरार देखे जाने के बाद मेट्रो परिचालन बंद करने का फैसला किया है.

संवाददाता, कोलकाता

मेट्रो रेलवे ने ब्लू लाइन ( दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष कॉरिडोर) के कवि सुभाष स्टेशन पर खंभों में दरार देखे जाने के बाद मेट्रो परिचालन बंद करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर में मेट्रो अधिकारियों ने कवि सुभाष स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर स्थिति खंभों में दरार देखी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कवि सुभाष स्टेशन के प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर स्थित चार खंभों में दरार देखी गयी है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर, कवि सुभाष स्टेशन से आने-जाने वाली ब्लू लाइन की मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गयी हैं. ब्लू लाइन पर शहीद खुदीराम और दक्षिणेश्वर स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेन सेवाएं संचालित होंगी. मेट्रो ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दरार का कारण हाल के दिनों में हुई भारी बारिश को माना जा रहा है. इंजीनियर जांच कर रहे हैं. प्लेटफॉर्म की छत धसान होने के कारण मेट्रो को खंभों में दरार आने की आशंका जतायी जा रही है. सोमवार दोपहर लगभग एक बजे से मेट्रो रेलवे ने ऐहतियात के तौर पर कवि सुभाष स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया . कवि सुभाष स्टेशन तक खाली रेक का संचालन और रखरखाव जारी रहेगा. क्षतिग्रस्त खंभों की योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक मरम्मत की जायेगी.

शाम 7.40 बजे मेट्रो रेलवे की ओर से बताया गया कि कवि सुभाष स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर स्थिति खंभों में दरारें देखी गयी हैं. सोमवार को ब्लू लाइन में समस्या देखे जाने के बाद कवि सुभाष स्टेशन से ट्रेन परिचालन बंंद कर दिया गया है, लेकिन इस दौरान ऑरेंज लाइन पर मेट्रो सेवा में कोई समस्या नहीं है. यानी हेमंत मुखर्जी (रूबी क्षेत्र) से कवि सुभाष तक मेट्रो अपने निर्धारित समय के अनुसार चलती रहेगी. कवि सुभाष स्टेशन से ब्लू लाइन की सेवा बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई. अभी यहां से यह सेवा अस्थायी तौर पर बंद है. ब्लू लाइन में शहीद खुदीराम बोस स्टेशन से दक्षिणेश्वर तक सेवा बहाल रहेगी. शहीद खुदीराम बोस स्टेशन से मेट्रो पकड़नी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel