उत्तरपाड़ा स्टेशन और बंडेल के कैलाश नगर की घटना
प्रतिनिधि, हुगली
जिले के उत्तरपाड़ा और चुंचुड़ा थाना क्षेत्रों में बीती रात छिनतई की दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. दोनों मामलों में अपराधी फरार हैं, जबकि पीड़ितों को मानसिक और शारीरिक आघात झेलना पड़ा है.
पहली घटना उत्तरपाड़ा स्टेशन पर घटी, जहां हावड़ा के व्यवसायी रोहित साव लोकल ट्रेन से लौट रहे थे. जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चलने लगी, एक युवक उनका मोबाइल छीन कर ट्रेन से कूद पड़ा. रोहित साव ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और चोट लगने के बावजूद अपराधी का पीछा किया. जब वह करीब पहुंचे, तो अपराधी ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनके सिर में चोट आयी. बावजूद इसके, उन्होंने हार नहीं मानी और पीछा करते रहे. रास्ते में मिले तीन युवकों की मदद से बाइक से पीछा किया गया, लेकिन अपराधी अंधेरे गली में गायब हो गया. बाद में उन्हीं युवकों ने घायल रोहित को उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्तरपाड़ा में मोबाइल छिनताई की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.
दूसरी घटना चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के बंडेल के कैलाश नगर में हुई. अनुषा राय नामक महिला अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने ले जा रही थीं. तभी शाम करीब 7:30 बजे एक बाइक सवार युवक उनके कंधे से बैग छीन कर फरार हो गया. बैग में मोबाइल, एटीएम, पहचान पत्र और घर की चाबी थी. उन्होंने तुरंत बंडेल फांड़ी में शिकायत दर्ज करवायी. चुंचुड़ा थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. इन लगातार हो रहीं घटनाओं से स्थानीय निवासी खासे डरे हुए हैं और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है