24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जादवपुर यूनिवर्सिटी में नियुक्तियों को लेकर संकट, शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

वित्त अधिकारी के अलावा यह अधिकार केवल कुलपति के पास था, लेकिन अब वह पद भी रिक्त है.

वित्त अधिकारी का कार्यकाल खत्म कुलपति का पद भी खाली कामकाज ठप होने की कगार पर

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी एक बार फिर प्रशासनिक संकट के घेरे में है. पिछले कुछ वर्षों से कुलपति के पद पर कोई स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है, और अब स्थिति यह हो गई है कि रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्यवाहक अधिकारी ही काम कर रहे हैं या फिर पद ही खाली पड़े हैं. विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार, वित्त अधिकारी का कार्यकाल 13 जून को समाप्त हो गया है, और पांच दिन बीतने के बावजूद नयी नियुक्ति नहीं की गयी है. इससे विश्वविद्यालय के रोजमर्रा के प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों पर असर पड़ रहा है.

वित्तीय कार्यों पर पड़ा असर

वर्तमान में विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन बिजली बिल, टैक्स, आपातकालीन खर्च जैसे जरूरी खर्चों की अनुमति देने वाला कोई अधिकारी नहीं है. वित्त अधिकारी के अलावा यह अधिकार केवल कुलपति के पास था, लेकिन अब वह पद भी रिक्त है. ऐसे में विश्वविद्यालय में कई अहम कामकाज अटके हुए हैं.

शिक्षक संघ ने सरकार पर लगाया साजिश का आरोप जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेयू टीचर्स एसोसिएशन) ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार जानबूझकर नियुक्ति में देरी कर रही है ताकि विश्वविद्यालय को नियंत्रण में लिया जा सके. संघ के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा, “हमारा मानना है कि सरकार बाहर से वित्त अधिकारी को नियुक्त करना चाहती है ताकि विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर असर डाला जा सके. पहले एचआरएमएस (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) लागू करके शुरुआत की गयी थी और अब वित्त अधिकारी की नियुक्ति में देरी करके विश्वविद्यालय को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश हो रही है.” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस सप्ताह के भीतर समाधान नहीं निकला, तो शिक्षक संघ अगले सोमवार से आंदोलन शुरू करेगा.

वामपंथी खेमे में बढ़ी चिंता

वामपंथी शिक्षक संघ से जुड़े सदस्यों का मानना है कि इस पूरी स्थिति के पीछे राजनीतिक दबाव है. उनका दावा है कि विश्वविद्यालय पर दबाव बनाकर बाहर से अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है, ताकि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक ढांचे को बदला जा सके.

स्थिति गंभीर, लेकिन समाधान नहीं

फिलहाल जादवपुर यूनिवर्सिटी में केवल एकमात्र स्थायी पद कुलपति का है, बाकी सभी प्रमुख पदों पर या तो कार्यवाहक अधिकारी हैं या पद खाली पड़े हैं. शिक्षक संघ का कहना है कि इस अनिश्चितता से न सिर्फ प्रशासनिक कार्य बाधित हो रहे हैं, बल्कि छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों को भी भारी असुविधा हो रही है. विश्वविद्यालय में तेजी से फैलते इस संकट ने उच्च शिक्षा की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel